#samajwadiparty #azamkhan #akhileshyadav <br />समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान की तबीयत में सुधार हुआ है .....रविवार सुबह को डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर आजम की सेहत का जायजा लिया....आपको बता दें कि शनिवार को उनके फेफड़ों में संक्रमण मिला था....जिसके बाद देख रेख के लिए उनको क्रिटिकल केयर के डॉक्टरों की टीम में अस्तपताल में भर्ती कराया था ....फिलहाल आजम को आईसीयू में रखा गया है....